मुस्लिम छींपा वेलफेयर सोसायटी द्वारा आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे दूसरे प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन से पहले रविवार को लग्न की रस्म अदा की गई। सोसायटी के सचिव मो. असलम मौलानी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 47 जोड़ों को निकाह होगा। छींपा समाज द्वारा प्रत्येक जोड़े को घरेलू उपयोग का सामान दिया जायेगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश-प्रदेश से ही नहीं विदेश से भी अनेक लोग आयेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए टीमों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
मौलानी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में फिजुल खर्ची रोकने एवं सादगी से से शादी का आयोजन करने के उद्देश्य से डी.जे, बैंड बाजा, आतिशबाजी, ढ़ोल-नगाड़ों को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। सोसायटी द्वारा गत वर्ष 25 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 24 जोड़ों का निकाह हुआ था। आयोजन को सफल बनाने में सदर मो. आसिफ जीनवा, मोहम्मद हनीफ भाटी, सद्दाम टाक, इकबाल मौलानी, आवेश राव, हाजी मो. फारूक राव, युसुफ कूकड़ा, मेहबूब राव, अयूब भाटी, रमजान टाक, शकिल टाक, शरीफ टाक, नसरूद्दीन टाक, कालू, के.के. राव, लियाकत टाक, इमरान, गफार कूकड़ा, युसुफ भाटी, चांद टाक, बाबू राव, हमीद भाटी सहित छींपा समाज के अनेक लोग जुटे हुए हैं।