महिलाओं के गले से फिर टूटी सोने की चैन

शहर में महिलाओं के गले से चैन तोडऩे का सिलसिला लगातार बरकरार है। नया बाजार में बुधवार शाम को अपने घर के बाहर स्थित परचुन की दुकान पर खड़ी एक महिला के गले से अज्ञात बाईक सवार दो युवक चैन तोड़कर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासी प्रेमलता जोशी पत्नी ओमप्रकाश जोशी जो बुधवार शाम 6 से सवा 6 बजे के बीच अपने घर के पास स्थित परचुन की दुकान पर खड़ी थी।

उसी वक्त अज्ञात बाईक सवार दो युवक आये और गले से सोने की चैन तोड़कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर थानाधिकारी मुस्ताक खान, सब इंस्पेक्टर डॉ.महेन्द्र व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और पीडि़त महिला से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना के बाद एक मेडीकल स्टोर व निजी शिक्षण संस्थान सहित अनेकों जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन चैन स्नेचरों का पता नही लगा। खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाने में मामला दर्ज नही हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here