दस दिन की पूजा के बाद आज होगा विसर्जन

श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति द्वारा श्री सिद्धि गणेश मन्दिर में चल रहे गणेश महोत्सव के दौरान पं. सोमदत दाधीच द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान मोहन लाल जादम ,नंदकिशोर जांगिड़, अरविंद सोनी, प्रियदर्शी प्रजापत, शीरु बिहानी ने सपत्नीक पूजा की। व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक गोविन्द्र भैया ने कथा श्रवण करवाते हुए सुदामा चरित्र, शुकदेव परीक्षित संवाद का मार्मिक एवं सारगर्भित वृतांत सुनाया।

कथा मंच पर श्याम सखा मण्डल, सुजानगढ़ सीआई मुश्ताक खान, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त बसन्त सैनी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, पार्षद अमित मारोठिया, श्यामनारायण राठी, संजय आर्य, मुकुल मिश्रा, मुस्लिम छींपा समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, सचिव रफीक कुकड़ा, हनीफ टाक, रमजान टाक,बाबूलाल टाक का स्वागत किया गया तथा मुस्लिम छींपा समाज द्वारा श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति के संरक्षक सत्यनारायण अरोड़ा और मोतीलाल सोनी का साफा ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया। समिति के अरविन्द सोनी ने बताया कि सोमवार को प्रात 9 बजे हवन होगा दोपहर 3 बजे विशाल शोभयात्रा निकाली जाएगी।

जिस में मूर्ति के साथ ही दिल्ली के रवि ओम त्रिशूली पार्टी द्वारा जीवन्त झांकियां खास आकर्षण का केन्द्र रहेगी। समिति के अरविंद सोनी,सुरेश अरोड़ा, मदनलाल भामा, गोपाल सोनी, रमेश स्वामी, हनुमान कठातला, नंदकिशोर जांगिड़, राहुल शर्मा, रवि दाधीच, ललित जांगिड़, लोकेश सोनी, कन्हैया लाल, प्रकाश सिंह, विनोद सहित अनेक कार्यकर्ता महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here