गत दस दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का समापन सोमवार को मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया। सोमवार दोपहर बाद गणेश मन्दिर से विसर्जन के लिए जुलूस रवाना हुआ, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लाडनूं चुंगी नाका पंहूचा। जुलूस में बालाजी, शिव पार्वती की सजीव झांकिया सजाई गई।
जुलूस में डीजे पर नाचते हुए अनेक महिला पुरूष चल रहे थे। दस दिनों तक चले गणेश महोत्सव में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कथा वाचक गोविन्द भैया ने सात दिनों तक व्यास पीठ पर विराजमान हो कर भागवत कथा का श्रवण करवाया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अरविंद सोनी,सुरेश अरोड़ा, मदनलाल भामा, गोपाल सोनी, रमेश स्वामी, हनुमान कठातला, नंदकिशोर जांगिड़, राहुल शर्मा, रवि दाधीच, ललित जांगिड़, लोकेश सोनी, कन्हैया लाल, प्रकाश सिंह, विनोद सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे।