जीवन को नई दिशा व प्रेरणा देता है भागवत का मनन और चिन्तन

श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिवस यजमान गिरधारी जांगिड़, मदन भामा, योगेश पीपलवा ने पूजा अर्चना की। कथा वाचक गोविंद भैया ने कहा भागवत कथा कलयुग में समस्त पापों को नष्ट करने वाली है। भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं तथा जीवन का सार श्रीमद् भागवत में बताया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत का मनन और चिन्तन जीवन को नई दिशा एवं प्रेरणा देता है।

वामन अवतार, कपिल अवतार, दक्ष यज्ञ की कथा, शिवजी द्वारा दक्ष के यज्ञ का विध्वंस करने की कथा, बालक ध्रुव की कथा, जड़ भरत की कथा तथा अजामिल की कथा का व्याख्यान कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। बुधवार को कथा श्रवण के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित रह कर पुण्य लाभ कमाया। आयोजन समिति के अरविन्द सोनी ने बताया कि गुरूवार की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। दस दिवसीय गणेश महोत्सव को सफल बनाने में सुरेश अरोड़ा, रमेश स्वामी, गोपाल सोनी, सुरेश अरोड़ा, नारायण सोनी, शीरू बिहानी, लोकेश सोनी, मोनू पंवार, राम स्वामी आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here