मूर्ति स्थापना के साथ ही शुरू हुआ गणेश चतुर्थी महोत्सव

श्रीसिद्धि गणेश मन्दिर में मूर्ति स्थापना के साथ ही गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हो गया, जो आगामी दस दिनों तक लगातार चलेगा। पण्डित सोमदत दाधीच द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान राहुल शर्मा, गिरधारीलाल जांगीड़, पवन मौसूण ने सपत्निक पूजा व आरती की। श्री सिद्धि गणेश मन्दिर समिति के अरविन्द सोनी ने बताया कि एक सितम्बर रविवार को संत विकासनाथ जी व संत स्मृतिनाथ जी भजनों की सुरसरिता में श्रद्धालुओं को डूबकी लगवायेंगे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सुरेश अरोड़ा, मदनलाल भामा, गोपाल सोनी, नन्दलाल जांगीड़, रमेश स्वामी, रवि दाधीच, दीपक भोजक, कन्हैयालाल स्वामी, विनोद सहित अनेक गणेश भक्त जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here