जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार वृत क्षेत्र के दो थाना क्षेत्रों में जुए के खिलाफ हुई कार्यवाही से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। जिस प्रकार बीदासर में छापर थानाधिकारी द्वारा जाकर कार्यवाही की गई है, उसके बाद से यह हड़कम्प केवल जुआरियों और इस तरह के गैर कानूनी काम करने वालों में ही नहीं पुलिस थानों में भी मचा हुआ है। दो थाना क्षेत्रों में हुई इस कार्यवाही से जहां एक ओर पुलिस का इकबाल बुलन्द हुआ है, वहीं जुआरियों और सटोरियों के मन में भय भी व्याप्त हुआ है। यह कार्यवाही जहां पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय को चरितार्थ कर रही है। सालासर में जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 44 हजार रूपये बरामद किये हैं, वहीं बीदासर में चल रहे कैसीनों पर छापर थानाधिकारी ने कार्यवाही कर नौ मशीनों को जब्त कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सालासर में साढ़े तीन लाख नगद सहित पकड़े गये 14 जुआरी
जुए- सट्टे जैसी गैर कानूनी गतिविधियों के लिए क्षेत्र के सालासर बालाजी धाम की धर्मशालायें विख्यात होने लगी है। चूरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सालासर थानाधिकारी रमेश पन्नू ने भट्टू धर्मशाला पर देर रात दबिश देकर जुए के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथ हिरासत में लेकर 3 लाख 44 हजार 400 रू. व ताश पत्ती की जोडिय़ां बरामद की हैं।
पुलिस की कार्रवाई की सूचना कस्बे में फैलते ही सालासर के रसूखदार लोग धर्मशाला पर एकत्रित हो गये। दूसरी ओर गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी युवक सालासर कस्बे व आस-पास के गांवो के ही रहने वाले हैं। क्षेत्र में ऐसी जनचर्चा है कि सालासर की धर्मशालाएं मेलों व शादियों के दौरान ही व्यापार करती हैं। बाकी के दिनों में पैसे के लिए इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को अपने यहां पनाह देने के से बिल्कुल भी संकोच नहीं किया जाता है।
सालसार पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों पर कार्यवाही करते हुए धर्मशाला में बैठ कर जुआ खेल रहे आरोपी जयदीप ब्राह्मण निवासी सालासर, पनालाल जाट कालेरां की ढ़ाणी, महावीर जाट निवासी सांडवा, बनवारीलाल जाट सालासर, भागीरथ जाट उडवाला, बिसनाराम जाट बैरासर, रामपाल प्रजापत सालासर, जगदीश प्रजापत बीदासर, बबलू बा्रह्मण निवासी जसरासर, जगदीश ब्राह्मण निवासी जसरासर, मनोज जाट कोलासर, पुरखाराम जाट बम्बू, लिछूदास स्वामी सांडवा, हेतराम जाट बम्बू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख 44 हजार 400 रू. बरामद किये हैं।
नौ मशीनें जब्त, नौ आरोपी गिरफ्तार
बीदासर पटवार घर के पास स्थित कॉम्पलैक्स में छापर थानाधिकारी राजीव रॉयल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दे रात 9 केसीनों मशीने जप्त करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर हाईफाई जुए के खेल का भंडाफोड़ किया है। बीदासर थानाधिकारी की निष्क्रियता के चलते छापर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम देकर 25820 रू. बरामद किये हैं। हाल ही में बीदासर के बंद घरों में जुए के गोरखधंधे के विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद से ही बीदासर थानाधिकारी की निष्क्रियता पर सवाल उठाये जाने लगे थे। वहीं छापर थानाधिकारी ने कार्यवाही करके आरोपी मांगीलाल कलाल वार्ड न.9 बीदासर, मो. फारूक उर्फ सेठी बिसायती, वार्ड नं. 13 बीदासर, मुस्लिम सिलावट वार्ड नं. 11 बीदासर, सोनू उर्फ मो. सफी कायमखानी दड़ीबा, शकील ईलाही वार्ड नं. 9 बीदासर, सांवरमल माली वार्ड नं. 5 बीदासर, शंकरलाल जाट निवासी घंटियाल छोटी, बीरबल प्रजापत दड़ीबा, कालू वाल्मिकी वार्ड नं. 13 बीदासर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 केसीनो मशीने, एक डायरी, एक रजिस्टर, केलकुलेटर, गल्ला, चावर बोर्ड तीन कुर्सिंयां जप्त की है।
बीदासर थानाधिकारी एपीओ
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधों की रोकथाम में नाकाम रहने पर बीदासर थानाधिकारी रजीराम को एपीओ कर उनके खिलाफ जांच खोलने के आदेश दिये हैं। एसपी गौतम ने बताया कि अगर किसी थानाधिकारी के क्षेत्र में दूसरे क्षेत्र की पुलिस टीम आकर कार्रवाई करती है तो यह कहीं न हीं घपले को इंगित करती है, इसलिए मामले की गंभीरता से जांच होगी।