उपखण्ड कार्यालय के विस्तार भवन के शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होने कहा कि जनता के जागरूक होने पर ही वह सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेगी। इसके लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आगे आकर अपनी सक्रियता निभानी चाहिए। मेघवाल ने कहा कि सुजानगढ़ को मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने और शहर के विकास के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे। काबिना मंत्री ने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए वे राज्य सरकार व मुख्यमंत्री से धनराशि का आवंटन करवायेंगे। बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होने कहा कि उपखण्ड कार्यालय के भवन का विस्तार होने से यहां सुविधाऐं बढ़ेगी तथा दूर दराज से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होने सुजानगढ़ में कृषि व वानिकी को बढ़ावा देने के साथ ही बागवानी, खेती के लिए भी संसाधन उपलब्ध करवायेंगे।
ये घोषणायें की
काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने अपने भाषण में सुजानगढ़ शहर में दो करोड़ की लागत से बालिका छात्रावास, होली धोरा स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास के नवनिर्माण के लिए ढ़ाई करोड़, सड़ू व बीदासर में छात्रावास के लिए ढ़ाई-ढ़ाई करोड़, सुजानगढ़ व बीदासर उपखण्ड में शिक्षा के लिए 15 करोड़ रूपये तथा सात सब सेन्टरों के निर्माण के लिए 22-22 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। मेघवाल ने कहा कि वकीलों द्वारा लम्बे समय से की जा रही चैम्बरों की मांग को पूरा करने के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार से बजट आवंटित करवाने का प्रयास किया जायेगा। मेघवाल ने सवर्ण आरक्षण में आने वाली परेशानियों का दूर करने जिक्र करते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारी के पास जाते ही अब वे प्रमाणपत्र जारी कर देंगे।
आस-पास के नाम से शुरू हुआ भाषण
दैनिक उद्योग आस-पास के रविवार के अंक में उद्घाटन के दस साल बाद शिलान्यास कैसे? शीर्षक से प्रकाशित समाचार से अपने भाषण की शुरूआत करते हुए काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि आज के आस-पास में शिलान्यास का समाचार प्रकाशित हुआ है। उन्होने 2013 में उपखण्ड कार्यालय के विस्तार भवन के लिए पचास लाख रूपये स्वीकृत करवाये थे। शिलापट्ट लगा दिया गया, लेकिन शिलान्यास नहीं किया। टैण्डर हो गये, लेकिन ठेकेदार ने काम नहीं किया और पैसे सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास पड़े रहे। पांच सालों में किसी ने भी इन पैसों की सुध नहीं ली। अब जिला कलेक्टर संदेश नायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुला कर पुछा तो उन्होने बताया कि उनके पास इस कार्य के लिए पचास लाख रूपये पड़े हैं, उन्ही रूपयों से आज उपखण्ड कार्यालय के भवन का शिलान्यास किया गया है, और शीघ्र ही निर्माण शुरू होकर आगामी कुछ महीनों में इसका निर्माण भी पूर्ण होगा। दैनिक उद्योग आस-पास की खबर का असर ये हुआ कि जो शिलालेख उपखण्ड कार्यालय के शिलान्यास का लगाया हुआ था, उसे वहां से हटा कर उस स्थान को सीमेन्ट से ढ़क दिया गया।
लावारिस रहा सुजानगढ़
काबिना मंत्री ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि चुनाव से पहले विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत सुजानगढ़ परिक्षेत्र के सैंकड़ों लोगों के विद्युत कनेक्शन बकाया थे। क्योंकि रतनगढ़ में मंत्री राजकुमार रिणवां तो चूरू में मंत्री राजेन्द्र राठौड़ थे, वहीं सादुलपुर में कस्वा परिवार ने अपने-अपने क्षेत्रों में काम करवा लिया और सुजानगढ को लावारिस छोड़ दिया। उन्होने कहा कि वर्तमान में सुजानगढ़ में बकाया विद्युत कनेक्शनों की संख्या बहुत ही कम है।
राजस्व बढाने के किये जायेंगे प्रयास
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र की सरकारी भूमि को चिन्हित करके उसके माध्यम से राजस्व बढाने के प्रयास किये जाएंगे। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण से ही प्रशासन की उपयोगिता बेहतर हो सकती है। उन्होने कहा कि सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी के आवास के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। उपखण्ड अधिकारी डॉ. रतन कुमार स्वामी ने आयोजकीय पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण के रूप में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, नगर परिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका, उपखण्ड अधिकारी बीदासर श्योराम वर्मा, कार्यकारी एजेन्सी सा. नि. वि. के अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण सामरिया मंचासीन थे। तहसीलदार अमर सिंह भनखड़ ने आभार व्यक्त किया । संचालन मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।
भूमि पूजन व शिलान्यास
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मास्टर भंवरलाल मेघवाल, जिला कलक्टर संदेश नायक, उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। पंडित पूनमचंद सारस्वत ने मांगलिक अनुष्ठान व पूजा सम्पन्न करवाई।
इन्होंने किया स्वागत
कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. रतन कुमार स्वामी, सालासर नायब तहसीलदार श्रवण कुमार दहिया, पुरूषोतम चौहान, भरत पारीक, उपकोषाधिकरी सवाई सिंह, कानूनगो संघ के असलम खान, पटवार संघ के अध्यक्ष सुखदेव स्वामी, रीडर महावीर प्रसाद सैन, सहायक अभियंता एम.पी. सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पारीक आदि ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया।
भामाशाह सम्मान व चैक वितरण
कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रवासी उद्यमी कन्हैयालाल डूंगरवाल व एचडीएफसी बैंक के मैनेजर श्रीकांत का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। दुर्घटना में मृत होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 6 लाभार्थियों को 1 लाख की राशि के स्वीकृत आदेश, भूमि अवाप्ति के 10 लाभार्थियों को चैक व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6 स्वीकृति आदेश समारोह में प्रदान किये गये।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सा. नि. वि. के सहायक अभियंता आशाराम बारूपाल, बाबूलाल वर्मा, कनिष्ठ अभियंता नंदलाल भुवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सैन, एच.के. कन्सट्रक्शन कम्पनी के गफार खां, शिक्षाविद् धन्नाराम प्रजापत, सरोज पूनियां वीर, प्रदीप कुमार, सीबीओ सुजानगढ़ श्याम सिंह चौहान, सीबीओ बीदासर गुरूदयाल सिंह, गिरधर शर्मा, प्रदीप तोदी, मूलचंद तिवाड़ी, उपप्रधान दीवान सिंह, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, विद्याद्यर बेनीवाल, पार्षद इकबाल खान, अमित मारोठिया, धर्मेन्द्र कीलका, सीआई मुस्ताक खां, सुरेश स्वामी, शिव भगवान, रिछपाल, दीपक अरोड़ा, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, याकूब खान, बजरंग सैन, किशोर सैन, अपर लोक अभियोजक एड. करणीदान चारण, बाबूलाल कुलदीप सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।