साण्ड चौक से नगरपरिषद ने हटाया अतिक्रमण

शुक्रवार सुबह नगरपरिषद के अमले ने कस्बे के साण्ड चौक में करीब चालीस साल पुराने अतिक्रमण को हटा दिया। सुबह साण्ड चौक में एक के बाद एक ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं जेसीबी मशीन तथा सफाई कर्मचारियों के आने की सुचना मात्र से पूरा मौहल्ला साण्ड चौक में एकत्रित हो गया और देखते ही देखते नगरपरिषद के कर्मचारियों ने आयुक्त बसन्त कुमार सैनी की उपस्थिति में उनके निर्देशों की पालना करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया।

नगरपरिषद के कर्मचारियों की टीम ने बिना किसी विरोध के चौक में रखी कई मण लकडिय़ों और एक पुरानी आलमारी सहित अन्य सामान को ट्रोलियों में भर कर होली धोरा स्थित नगरपरिषद की भुमि पर पंहूचा दिया। इस अतिक्रमण को लेकर मौहल्लेवासियों द्वारा अनेक बाद शिकायत करने के बाद शुक्रवार सुबह हरकत में आये नगरपरिषद प्रशासन ने एक ही झटके में पूरे अतिक्रमण को हटा दिया। अतिक्रमण हटने पर मौहल्लेवासियों ने प्रसन्नता का इजहार किया। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि इस अतिक्रमण को लेकर मौहल्लेवासियों की अनेक बार शिकायत आ चूकी है तथा अतिक्रमी को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिये गये थे।

लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जब तक कार्यवाही चलती रही आयुक्त बसन्त कुमार सैनी स्वयं मौके पर मौजूद रहे तथा पूरी कार्यवाही को देखते रहे। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह व मुन्नालाल मीणा की अगुवाई में जमादारों एवं सफाई कर्मियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here