सार्वजनिक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में नगरपरिषद द्वारा निर्मित किया जा रहे आधुनिक शौचालय के काम में बिजली के पोल की ताण बाधक बनी हुई है। आधुनिक शौचालय का निर्माण कर रहे ठेकेदार बसन्त कुमार ने बताया कि उसने इस बारे में नगरपरिषद को सूचना दे दी है तथा नगरपरिषद द्वारा विद्युत विभाग को ताण हटाने के लिए पत्र लिखा गया है। ठेकेदार ने बताया कि बिजली के दो पोलों की ताण आधुनिक शौचालय के निर्माणाधीन भवन के अन्दर आ रही है। जिसके कारण भवन निर्माण में परेशानी हो रही है। विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता एन.के. पारीक ने बताया कि एक-दो दिन में ताण को हटा दिया जायेगा।