शहर के लोगों ने विभिन्न कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में स्टाफ को सौंपे गये ज्ञापन में गैनाणी खुदाई, गैनाणी दीवार निर्माण, रेत भराई कार्य में दस लाख रूपये, झेकरा भराई में पांच लाख रूपये की अनियमितता के साथ ही बिना स्वीकृति निर्माण हो रहे मकानों से अवैद्य वसूली करने के आरोप लगाये गये हैं तथा गांधी चौक मुख्य बाजार में सड़क की दुर्दशा, कोठारी रोड़ पर हर दम भरे रहने वाले गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस के पार्षद श्रीराम भामा, किसान सभा सचिव रामनारायण रूलाणियां, भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, कमल गुर्जर, रालोद के प्रदेश महासचिव इलियास खां, गणेशाराम माली, विनय प्रजापत, पूसाराम गुर्जर, कन्हैयालाल सोनी, गोविन्दराम, मोहम्मद सत्तार सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर है।