देवमाली पैदल यात्रा के लिए शुक्रवार को गुर्जर समाज का 70 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। रामनिवास गुर्जर ने बताया कि हनुमान धोर स्थित देवनारायण मन्दिर से पैदल यात्रा रवाना हुई, जिसे विजयसिंह, भैरूंदान, गोपाल व भोपा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यात्रा में मूलचन्द, मनसुख, ओमप्रकाश, कमल, रामनिवास, राकेश, बजरंग, बाबूलाल सहित 70 जने शामिल हैं।