क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्यवाही, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर सट्टे में काम आने वाले उपकरण बरामद किये हैं। क्रिकेट बुकी पर कार्यवाही की खबर शहर में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, वहीं अन्य सटोरियों ने अपना काम बंद कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच ने बताया कि डीआईजी जोस मोहन के विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ललित पुत्र निरंजन अग्रवाल, हेमन्त पुत्र पृथ्वीराज नाई, नन्दकिशोर पुत्र रामनारायण जाट, राजकुमार पुत्र पृथ्वीराज ब्राह्मण, रोहित पुत्र लक्ष्मीनारायण जाट निवासीगण सुजानगढ़ को क्रिकेट सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया है। माहिच ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ललित कुमार अग्रवाल अपने जे.बी. रोड़ स्थित फ्लैट पर क्रिकेट का सट्टा कर रहा है।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ललित के फ्लैट पर दबिश दी। जहां से ललित अग्रवाल व हेमन्त नाई को गिरफ्तार किया तथा वहीं पर पता चला कि पास के फ्लैट में बैठे हुए राजकुमार, नन्दकिशोर व रोहित ने ललित से सट्टे की लाईन ले रखी है। जिस पर पास के फ्लैट पर भी दबिश देकर राजकुमार, नन्दकिशोर व रोहित को गिरफ्तार किया। एएसपी ने बताया कि श्रीलंका -पाकिस्तान के मैच पर सट्टा कर रहे आरोपियों से तीन लैपटॉप, दो एलइडी, दो सेटअप बॉक्स, 24 मोबाइल, एक ऑनलाइन सट्टे की लाईन देने का बॉक्स, 12920 रूपये नगद एवं लैपटॉप व डायरियों में लाखों का हिसाब मिला है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईटीएक्ट, भादंसं की धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

ये थे टीम में शामिल
सट्टे के खिलाफ की गई कार्यवाही में कार्यवाहक थानाधिकारी राकेश सांखला के साथ एएसपी कार्यालय से कांस्टेबल नानूराम, मुकेश, डीएसपी कार्यालय से पृथ्वीसिंह, उदयशंकर, पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल अमरचंद, शीशराम, जितेन्द्र शामिल थे। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच व पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा मौके पर मौजूद थे तथा उन्होने पूरी कार्यवाही अपनी देखरेख में करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here