गोपालपुरा चौराहे पर फॉरच्यूनर गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार पिता की मौत हो गई, वहीं पुत्र घायल हो गया। जिसे गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवारीलाल बेडिय़ा उम्र करीब 45 वर्ष अपने पुत्र शुभम के साथ डूंगर बालाजी से स्कूटी पर सवार हो कर सुजानगढ़ आ रहा था। हाईवे पर चढ़ते ही फॉरच्यूनर गाड़ी ने स्कूटी के टक्कर मार दी।
जिससे स्कूटी पर सवार बनवारीलाल व उसके पुत्र शुभम को पीछे जीप में आ रहे दिनेश तंवर ने निजी एम्बूलेंस लेकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचे। जहां पर चिकित्सक डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया तथा घायल शुभम का प्राथमिक उपचार कर उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया।