
ब्रह्माकुमारी माउण्ट आबू से रवाना हुई हमारा राजस्थान समृद्ध राजस्थान रथ यात्रा के सुजानगढ़ पंहूचने पर वेंकटेश्वर मन्दिर के पास स्थानीय संचालक बी.के. सुप्रभा, सविता राठी, जगदीशसिंह, मदनसिंह, पुरूषोत्तम शर्मा, लक्ष्मीपत प्रजापत, अमित मारोठिया, ओमप्रकाश माटोलिया, सुभाष बेदी, पूसाराम प्रजापत, मुन्नीराम नायक, रामाकिशन जांगीड़ सहित अनेक नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शाम को कलश यात्रा निकाली गई। जो वेंकटेश्वर मन्दिर से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लुहारा गाडा स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम पंहूची। इस अवसर पर पीलीबंगा से आई बी.के. रानी ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण, स्वच्छता तथा जनजीवन को निर्मल तरीके से जीने की शिक्षा देने के लिए आयोजित किया गया है। स्थानीय संचालिका बी.के. सुप्रभा ने बताया कि बाहर से आये ब्रह्माकुमारी के भाई बहन विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को ईश्वरीय ज्ञान का लाभ देंगे। सविता राठी ने बताया कि मानसिक स्वच्छता के साथ ही व्यक्ति की मानवीय सुन्दरता का समावेश हो सकता है।