112 जनों ने किया रक्तदान

अमर शहीद भगतसिंह की 112 वीं जयन्ति पर सर्वसमाज द्वारा किसान छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 112 जनों ने रक्तदान किया। उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, केमिस्ट एसोशियसन के अध्यक्ष भोमाराम बिजारणियां, हारे का सहारा टीम के श्यामसुन्दर स्वर्णकार, समाजसेवी पीथाराम गुलेरिया, जीवणराम भंवरिया ने शहीद भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारम्भ किया। पीथाराम ज्याणी ने बताया कि शिविर संयोजक पवन भंवरिया, मौजीराम जाखड़, शाकिर खान बेसवा, सद्दाम कादरी, बजरंग ढिढ़़ारिया ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक टीम, हारे का सहारा टीम, सर्व समाज के युवाओं ने शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष बनवारी कुल्हरी, सुजला छात्र संघ अध्यक्ष अनुज पारीक, उपाध्यक्ष योगेश कीलका, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश जाखड़, दीपक भास्कर, खुशीराम तंवर, मनमोहन गोदारा, विजयपाल श्योराण, अनिल पिलानियां, रिछपाल बिजारणियां, प्रवीण ढ़ाका, मुकुल मिश्रा, सौरभ पीपलवा, विश्वजीत कस्वां, रोशन तेली, ओमप्रकाश बिरड़ा, हड़मान महिया, प्रेमाराम खटकड़, महावीर विश्नोई, अरविन्द सामरिया, कृष्ण तंवर, सुरेश जानू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here