130 जनों ने किया रक्तदान

मुस्लिम छींपा समाज द्वारा जङिय़ा धर्मशाला में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, नगर परिषद के सभापति हाजी सिकन्दर अली खिलजी, सीआई मुश्ताक खान, हाजी शम्सुद्दीन स्नेही, पार्षद मेराजुल हसन (बीदासर), मोहम्मद असगर (लाडनूं) मोहम्मद शरीफ टाक, आसिफ जिनवा ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। रफीक कूकङा, सलीम भाटी, अब्दुल गफ्फार कूकङ़ा, उमरद्दीन टाक, नसरूद्दीन टाक, हनीफ भाटी, रमज़ान टाक, मोहम्मद शकील टाक, रफीक राव ने अतिथियों का स्वागत किया। दुर्लभ जी अस्पताल जयपुर के डॉ.लोकेश, सुखवीर सिंह, विनोद कुमार, अशोक, कु. राधा, राकेश, अमित, सलमान व संदीप की टीम ने 130 युनिट रक्त का संग्रहण किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इदरीश गौरी, पार्षद श्रीराम भामा, इकबाल खान, मुंशी पंवार आदि ने शिविर का अवलोकन किया। असलम मौलानी ने स्वागत भाषण दिया व रहीम बख्श टाक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मरुदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here