शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्च में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। परिषद कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी की अनुपस्थिति में लेखाकार भंवरलाल महरिया को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की। आयुक्त के नहीं मिलने पर भाजपाईयों ने आयुक्त के कमरे को खोल कर उनकी कुर्सी पर चुनरी ओढ़ाई तथा टेबल पर कांच की चुडिय़ा और अन्य सौंदर्यप्रसाधान सामग्री रख कर नारेबाजी की।
नगरपरिषद से रवाना होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय पंहूचकर एसडीएम रतनकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की। एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में नगरपरिषद पर अनियमितिता व भेदभावपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाते हुए टूटी सड़कों एवं नालियों का पुर्ननिर्माण करवाने, मुख्य मार्गोँ के गढ्ढ़ों को भरवाने, प्रत्येक वार्ड में कचरा संग्रहण के ऑटो टीपर व सफाई कर्मचारी लगाने, खराब एलईडी लाईटों को ठीक करने, जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करने, भारत माता चौक में हाई मास्क लाईट लगाने, नेहरू पार्क में गायों के लिए खेळी व प्याऊ का निर्माण करवाने तथा पार्क को आम जन के लिए खोलने, जिन वार्डोँ में सीवरेज का कार्य नहीं हुआ है, उनमें शुरू करवाने, गाय व साण्डों का संरक्षण करते हुए उनकी उचित देखभाल करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, मनोज पारीक, जगदीश, नवरतन पुरोहित, गणेश मण्डावरिया, एड. प्रियांशु लड़ा, अंजनीकुमार रांकावत, गंगाधर लाखन, महेश जोशी, गौरव इन्दौरिया, श्रवणसिंह, शिवभगवान दर्जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।