
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को बधाई देने का सिलसिला जारी है। पूनियां को राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हिदायत खां धोलिया, रिटायर्ड सुबेदार भंवरू खां, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य मजीद खां धोलिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में बधाई दी तथा साफा बांध कर एवं माला पहना कर उनका स्वागत तथा सम्मान किया।