समय पर अस्पताल में आये और रैफर करने की प्रवृति छोड़े – मा. भंवरलाल

साधन और संसाधनों की कमी नहीं है और जो कमी है, उसके बारे में मुझे बताईये उसे मै पूरी करूंगा, लेकिन ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि चिकित्सकों को समय पर अस्पताल में आना होगा और रैफर करने की यह प्रवृति छोडऩी होगी। अस्पताल का ढ़ांचा सुधारना है, आपको मानने और समझने की आवश्यकता है। मेरे पास बार-बार फोन आते है, ये फोन आने बंद होने चाहिए। डॉक्टर भगवान का रूप है, इसलिए गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा करें। मेघवाल ने कहा कि वे अस्पताल को सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे। मेघवाल ने कहा कि शहर में चल रहे सीवरेज कार्यों के दिल्ली बैठने वाले ठेकेदारों को जयपुर बुलाकर कह दिया है कि एक महीने में सबलेट ठेकेदारों का भुगतान कर दें अन्यथा ब्लैक लिस्टेड कर दिये जाओगे। मेघवाल रविवार को सुजानगढ़ क्षेत्रिय नागरिक समिति द्वारा राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय को चम्पालाल अमितादेवी चौरडिय़ा एवं जितेन्द्र बांठिया के सौजन्य से भेंट किये गये डी.जी. साइलेंट जनरेटर सेट, 6 एयर कंडीशनर, 3 प्रिंटर के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे।

वीणा कैसेट के केशरीचन्द मालू ने शहर में 100 करोड़ रूपये की लागत से अस्पताल बनाने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि आप भुमि उपलब्ध करवाईये, 6 महीने में ही शिलान्यास करवा दूंगा। मालू ने सुजानगढ़ को ऐजूकेशन हब बनाने का प्रयास करने और सुक्षेम नगर बसाने का भी कहा। पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में सभापति सिकन्दर अली खिलजी, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, धर्मेन्द्र कीलका, सीएमएचओ भंवरलाल सर्वा, पृथ्वीराज बाफना, बाबूलाल दूगड़, भागीरथ चाण्डक, सविता राठी, विद्याद्यर बेनीवाल, बजरंग सैन, राजेन्द्र गिडिय़ा, मांगीलाल राखेचा, इदरीश गौरी, अमित मारोठिया, रामनारायण प्रजापत, मधु बागरेचा मंचासीन थे। पीएमओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. दिलीप सोनी, डॉ. पुरूषोत्तम करवा, डॉ. मैनपालसिंह, विजय कस्वां, सुरेश सैन, राजवीर प्रजापत, मनोज चिराणियां सहित अनेक जनों ने माला और साफा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। महेश ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here