कोलासर में बही भजनों की रसगंगा

निकटवर्ती गांव कोलासर में आयोजित भजन संध्या में फतेहपुर के अमृतनाथ आश्रम के विकासनाथ जी महाराज व लक्ष्मणगढ़ के पूर्णानाथ जी आश्रम के स्मृतिनाथ जी महाराज ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। पधारो गणपति म्हारे आंगणिये से शुरू हुई भजन संध्या में ऐसा रंग चढ़ाया गुरांसा, रटो पार्वती के भरतार, धुनो तप राम को, दुनिया में नाम हजारों हैं सहित एक से बढ़ कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजन संध्या में युट्यूब स्टार एवं कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

पिता स्व. मूलचंद पुरोहित की याद में आयोजित भजन संध्या में आयोजक राजपुरोहित परिवार के किशनसिंह, भंवरसिंह, सांवरसिंह, भागीरथसिंह, सरपंच सांवरसिंह, कानसिंह, रामेश्वरसिंह, गोविन्दसिंह, धुड़सिंह, भींवसिंह, रणधीसर सरपंच भवानीसिंह, चनणसिंह, दुपालसिंह, रघुवीरसिंह राजपूत, बलदेवसिंह, गोविन्दसिंह, गणेशसिंह ने माला पहना कर एवं पुष्प वर्षा का संत समाज का स्वागत किया तथा आशीर्वाद लिया। भजन संध्या में नाथ सेवा समिति के सुभाष बोचीवाल, बजरंग फतेहपुरिया, राकेश रिणवां, गोपाल सोनी, मुकेश मुण्ड, वरूण लड़ा, देव शर्मा, अरूण खण्डेलवाल, नवरतन पारीक सहित कोलासर एवं आस-पास के गांवों तथा सुजानगढ़, सालासर के अनेक लोग देर रात तक भजनों का रसास्वादन लेते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here