दिव्यांगों ने दी भगतसिंह को श्रद्धांजलि

विकलांग कल्याण समिति द्वारा गांधी चौक में अमर शहीद भगतसिंह की जयन्ति मनाई गई। सुजला महासत्याग्रह समिति के धनराज आर्य, पार्षद श्रीराम भामा, एड. किशनलाल शर्मा, आबसर उपसरपंच गिरधारी कांटीवाल, गोविन्द जोशी, उम्मेद कुमार सोनी, कमलकिशोर, अहमद खान, पिंटू छींपा, जाकिर हुसैन भाटी, गणेशाराम माली, देवाराम माली ने शहीद भगत की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के साबिर खान, छोटूराम प्रजापत, जितेन्द्र कुमार, मो. तेली, असलम, प्रमोद राठी, विजयपाल श्योराण ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here