स्वतंत्रता सेनानी बनवारीलाल बेदी बैडमिंंटन कोर्ट में चूरू जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। संरक्षक लालचंद बेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में अब तक खेले गये मैंचों के बाद कनिष्ठ वर्ग में छापर के वरूण शर्मा, सुजानगढ़ के विवेक बेदी, खुशवंत मोदी, तरूण शर्मा, नगेन्द्र दाधीच, मनोज गुलेरिया, रतनगढ़ के हर्षवर्धन, गोपीकिशन, गौतम शर्मा, सरदारशहर के मुकुल सोनी और वरिष्ठ वर्ग में सरदारशहर के माणकचंद शर्मा, सांवरमल प्रजापत ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। बेदी ने बताया कि जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे। बेदी ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।