
स्वतंत्रता सेनानी बनवारीलाल वेदी बैडमिंटन कोर्ट में शुक्रवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुभारम्भ करते हुए उपखण्ड अधिकारी डॉ. रतन कुमार स्वामी ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक ताकत देता है। उन्होने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बैडमिंटन कोर्ट में क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का केन्द्र बनेगा। जिला बैडमिंटन एसोशियसन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को मरूदेश संस्थान अध्यक्ष डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, बैडमिंटन एसोशियसन के जिला अध्यक्ष ठाकुरमल शर्मा, जिला सचिव गोविद स्वामी, आयोजन के संरक्षक लालचंद बेदी ने सम्बोधित किया।
आयोजन समिति के संयोजक कोच विवेक बेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में सुजानगढ़, छापर, चूरू, रतनगढ़, सरदारशहर, राजगढ़ के लगभग एक सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। समारोह में राजेन्द्र बेदी, एड. मनोज गुलेरिया, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर सैन, भंवरलाल गुलेरिया, पुखराज कच्छावा, खुशवंत मोदी, एलडो साबू, मनमोहन शर्मा, तरूण शर्मा, नरेन्द्र दाधीच आदि उपस्थित थे।