राष्ट्रीय स्तर के पोषण अभियान के तहत बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बागड़ा भवन में पोषण मेले का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतनकुमारी स्वामी के मुख्य आतिथ्य एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित पोषण मेले में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सुजानगढ़ परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों ने पोषण जागरूकता के लिए अपने घरों से तरह -तरह के व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी लगाई, जिसका उपखण्ड अधिकारी एवं बाल परियोजना अधिकारी ने अवलोकन किया। अतिथियों ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण से सम्बंधित तथ्यों एवं बेहतर खान-पान की जानकारी देते हुए पोषण युक्त खाने एवं स्वच्छता पर ध्यान देने और छोटे बच्चों की देखभाल तथा समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिये।
मेले में 6 महिलाओं की गोद भराई की गई तथा सात माह के 8 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया। महिला पर्यवेक्षक चन्द्रप्रभा शर्मा व सरोज स्वामी ने पोषण सम्बंधी जानकारी देते हुए बच्चों को स्वच्छता, पोषण और बालिका शिक्षा के लिए जागरूकता का संदेश दिया। महिला पर्यवेक्षक गोमतीदेवी, शारदा देवी, ब्लॉक समन्वयक लालचन्द कटारिया, ब्लॉक परियोजना सहायक सुमन, गीतादेवी, भवानीसिंह, बंशीलाल ने मेले को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अतिथियों का स्वागत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामसिंह चौहान एवं सहायक लेखाधिकारी रामवतार प्रजापति ने किया। संचालन प्रचेता सरोज नायक ने किया।