एक लाख से अधिक जातरूओं ने लगाई बाबा रामदेव के धोक

निकटवर्ती गांव ठरड़ा में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा गया। शनिवार को शुरू हुए मेले में रविवार शाम तक एक लाख से अधिक जातरूओं ने बाबा के धोक लगाई। मेले में खाने-पीने, खिलौने, घरेलू सामान, खेती में काम आने वाले सामान सहित विभिन्न प्रकार के सामानों की तीन सौ से अधिक दुकाने लगी, जिन पर लोगों ने खरीददारी की। मेले में दुकानें इस प्रकार से लगाई गई थी, मानो यह कोई हाट बाजार हो।

बाबा के दर्शनार्थ आने वाले जातरूओं की सेवा करने में भी अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं एवं लोग जुटे हुए थे। मेले पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये तथा पुुलिस के जवान तैनात किये गये। बाबा के दर्शनार्थ छापर-चाड़वास से अनेक लोग पैदल चल कर भी आये। शनिवार रात्री को मन्दिर परिसर में फतेहपुर शेखावाटी के पूर्णमल राव एण्ड पार्टी ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, विक्रमसिंह, महावीरसिंह, रणजीतसिंह, श्रवणसिंह, महावीर बगडिय़ा, सुभाष बगडिय़ा, पवन दादलिका, धर्मेन्द्र खेतान, रामगोपाल बगडिय़ा सहित अनेक भक्तजन मेले की व्यवस्थाओं को सम्भाले हुए थे। मेले में पुलिस के जवान तैनात थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here