
स्थानीय पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. युसुफ पुत्र अब्दुल सतार छींपा निवासी लाडनूं रोड़ सुजानगढ़ चैक अनादरण के तीन मामलों में फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट चूरू द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये हुए थे। आरोपी को हैड कांस्टेबल श्रीनिवास तथा कांस्टेबल विक्रम ने धिंगानिया बास से गिरफ्तार किया।