देवाणी की राजकीय स्कूल हुई सम्मानित

सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखी भेजने पर हरियाणा के पानीपत की संस्था नवोद्य क्रान्ति परिवार द्वारा निकटवर्ती गांव देवाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवाल बस्ती को सम्मानित किया गया है। प्रधानाध्यापक जगदीशप्रसाद सैन ने बताया कि नवोद्य क्रान्ति परिवार द्वारा रक्षा सूत्र – उनके नाम 2019 नामक कार्यक्रम चलाया गया था। जिसमें सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए अपने हाथ से बनाई राखियां भेजी जानी थी।

इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड आदि राज्यों के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं शामिल हुई। देवाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जीवराजसिंह ने सृजनशीलता व राष्ट्रभक्ति की भावना भरने के उद्देश्य से छात्रों को प्रेरित किया। जिस पर विद्यार्थियों ने अपने हाथों से राखियां बना कर सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजी। जिसके लिए नवोद्य क्रान्ति परिवार द्वारा विद्यालय को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here