ऑफिसर बनने पर खुशबू का किया सम्मान

थल सेना में ऑफिसर के पर चयनित होने वाली निकटवर्ती कस्बे राजलदेसर की निर्मल कुमार व मंजू घोसल की सुपुत्री खुशबू घोसल का तेरापंथ सभा भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा एवं महिला मण्डल द्वारा सम्मान किया गया। महिला मंडल मंत्री रेखा राखेचा ने बताया कि महिला मण्डल अध्यक्षा मधु बागरेचा व सभा के मंत्री अजय कुमार चौरडिय़ा ने अपनी टीम के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर खुशबू घोसल का सम्मान किया।

इस अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्षा मधु बागरेचा ने खुशबू को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम में प्रताप चौरडिय़ा, निर्मल कुमार घोसल व मंजू घोसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सुशील भूतोडिय़ा ने साहित्य भेंट किया। मुनि श्री जयकुमार ने कहा कि धैर्य के साथ मुश्किलों का सामना करने से व्यक्ति के भीतर पराक्रम व संघर्ष को झेलने की क्षमता का विकास होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here