अग्रसेन जयन्ति पर निकली शोभायात्रा

अग्रसेन जयन्ति के उपलक्ष में अग्रवाल सम्मेलन द्वारा रविवार को भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लक्ष्मी-विष्णु, गणेश, शिव पार्वती, राम दरबार सहित अनेक सजीव झांकिया सजाई गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गोँ से होते हुए अग्रेसन भवन पंहूच कर सम्पन्न हो गई। अग्रसेन महाराज के रथ पर विराजमान होने व पूजा करने का सौभाग्य आलोक कुमार, अविनाश कुमार जाजोदिया को मिला। जाजोदिया के प्रतिनिधि परमानन्द मंगलूनिया व रामगोपाल बगडिय़ा द्वारा शोभायात्रा के रवाना होने से पूर्व रथ की पूजा की गई।

इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्ष पवन दादलिका, मंत्री महावीर बगडिय़ा व मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण किया गया। इससे पूर्व रविवार सुबह स्व. सीताराम पंसारी के सुपुत्र महावीर, सन्तोष, प्रमोद व आदित्य पंसारी के सौजन्य से राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बिस्किट व फल वितरित किये गये। शाम को समाज की बैठक में लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सप्ताह भर चली प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगियों तथा प्रायोजकों को समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप तोदी, मंत्री महावीर बगडिय़ा ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here