स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापर तिराहे और रेलवे स्टेशन पर शराब पीकर उत्पात मचाते एवं आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में सीआई मुश्ताक खान ने रामचन्द्र पुत्र मोहनलाल जाट, माणक पुत्र सोहनलाल जाट, यासीफ पुत्र यासीन व्यापारी, आसीफ पुत्र मो. रज्जाक लीलगर, जावेद पुत्र अब्दुल गफार छींपा, श्रवण पुत्र रामेश्वर मेघवाल, मुकेश पुत्र मनफूल जाट तथा अहमद पुत्र नजीर लीलगर को गिरफ्तार किया है।