स्व. माणकदेवी बाफना की स्मृति में पृथ्वीराज बाफना के आर्थिक सौजन्य से धूम धड़ाका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धूम धड़ाका 6 कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। कार्यक्रम में बेडमिंटन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी पृथ्वीराज बाफना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाज रजत चौहान, इण्डियाज गोट टेलेण्ट फेम रेपरिया बालम, राजस्थान इण्डियन आइडल विनर 2014 अनुज चितलांगिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, तेरापंथ सभा के पूर्व मंत्री विजयसिंह बोरड़, एड. पवन कुमार दाधीच, एड. अविनाश मारोठिया विशिष्ट अतिथी थे। ट्रस्ट के सेटलर ट्रस्टी बसन्त बोरड़ ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
रेपरिया बालम व अनुज चितलांगिया ने भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरूस्कार विद्या मन्दिर को दिया गया। वाद -विवाद प्रतियोगिता में आशुतोष शर्मा प्रथम, सन्तोष विश्नोई द्वितीय, तेजीका विश्नोई तृतीय, मेहन्दी प्रतियोगिता में निशा राव प्रथम, सानिया द्वितीय, सोनिया प्रजापत तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में श्रुति तोदी प्रथम, स्नेहा सैनी द्वितीय, नेजा जोशी तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में अवनी शोभासरिया प्रथम, यश सोमानी द्वितीय, हिमानी तंवर तृतीय, बैडमिंटन प्रतियोगिता में करूणा स्वामी प्रथम, कनक बेदी द्वितीय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के मनीष बोरड़, कुलदीप दूगड़, गौरव कठातला, नितिन बोरड़, लोकेश बोरड़, महेश तंवर, धर्मेन्द्र फूलफगर, योगेश पारीक, दिनेश पंवार, मनोज सोनी, चन्द्रकान्त खुडिया, रौनक बांठिया, विकास सोनी, खुशबू बोरड़, सीमा बोरड़, डॉ. पूजा फूलफगर, रेखा तंवर, कोमल, काजल दाधीच, डिम्पल सेठिया ने सहयोग किया। संचालन मनीष बोरड़ व संजय बोथरा ने किया।