दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा स्व. धर्मचन्द राखेचा की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों संजय, सुनील राखेचा के सौजन्य से राजकीय भींवसरिया बालिका उ.मा. विद्यालय में विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 125 छात्राओं को शाला पोशाक उपलब्ध करवाई गई। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि शाला प्राचार्या शीतल मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या साधना सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र में आज महिलाओं का योगदान एवं उपलब्धियां सभी क्षेत्रों में है। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बाबूलाल घासल, पं. बृजमोहन सुरोलिया, पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा, व्याख्याता जयश्री सेठिया मंचासीन थे।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने जानकारी दी कि आयोजन के माध्यम से राजकीय भींवसरिया बालिका उ.मा. विद्यालय, राजकीय बजाज उ.प्रा. विद्यालय, राजकीय झंवर प्रा.विद्यालय, राजकीय उ.प्रा. विद्यालय मींगणा की छात्राओं को गणवेश वितरित की गई। शर्मा ने भींवसरिया विद्यालय को क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा की प्रेरणा से भूतोडिय़ा परिवार द्वारा फर्नीचर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से आरम्भ हुए कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्या शीतल मिश्रा ने शाला प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए निरन्तर सहयोग के लिए क्लब परिवार का आभार व्यक्त किया। छात्रा नीलम यादव ने कविता प्रस्तुत की। योगेन्द्र भोजक, नरेश अरोड़ा, नरोत्तम लाटा, राजेश शर्मा, मंजू शर्मा, सुमित्रा चौधरी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन शिक्षिका रिंकू सोनी ने किया।