सुजानगढ़ रतन से नवाजे गये श्याम सुन्दर स्वर्णकार

संगीत साधना संस्थान के तत्वाधान में बुधवार रात्री को संगीतकार मोहम्मद रफी की याद में मूनलाईट सिनेमा हॉल में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मो. रफी की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर संगीत संध्या का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में समाज सेवा के पर्याय हारे का सहारा टीम के सूत्रधार श्याम सुन्दर सोनी को सुजानगढ़ रतन से सम्मानित किया गया। संस्थान के विनोद सैन ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया तथा सभी सदस्यों ने माला पहना कर स्वर्णकार का सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित श्याम सुन्दर की धर्मपत्नी का शॉल ओढ़ा कर सम्मान सुनीता रावतानी ने किया। कार्यक्रम में हारे का सहारा टीम को भी सम्मानित किया गया।

संगीत संध्या के विशिष्ट अतिथि रतन सैन, प्रवीण शर्मा, पवन सैनी, हीरालाल दाधीच का संस्थान सदस्यों ने सम्मान किया। संगीत संध्या में जाकिर ने ये दुनिया और ये महफिल मेरे काम की नही…, दीपिका ने एहसान तेरा होगा…, शंकर व किरण ने वादा कर ले…, सबीर छापर ने मेरे महबूब तुझे मेरी…, अर्चना ने तेरी गलियों में…, शंकर व पल्लवी ने चुरा लिया है…, उषा ने लिखे जो खत तेरी याद में…, गिरीश ने दूर रहकर…, सांवर व किरण ने कितना प्यारा वादा…., ग्रुप सोंग में विनोद कुमार सैन, सन्दीप, शंकर माहेश्वरी, विकास सोनी, पल्लवी, किरण, विकास, सांवरमल, विकास सोनी ने पुकारता चला हूँ में…, ध्वनि व डुग्गु छुप गए सारे…., शंकर महेश्वरी ने ना झटकों जुल्फ…., हरिप्रसाद ने बर्बाद मोहब्बत…., सांवरमल ने आने से उसके आये बहार…., शिव कुमार ने मैने पूछा चांद से…, विकास व पल्लवी ने आज कल तेरे मेरे…, सन्दीप व पल्लवी ने उड़े जब जब जुल्फे तेरी…, सन्दीप व किरण ने बेखुदी में सनम…, रणवीर भाटी सिधमुख से मैं गांऊ तुम आ जाओ सहित अनेक सुमधुर व सुरीले गीत सुनाये। लाडनूं से कुलदीप ने दर्दे दिल, कोमल व सांवर अली झुंझुनू, परमानन्द, नाथू खान, सांवरमल भोजक, वेद प्रकाश वर्मा ने भी सुरीले गीतों के माध्यम से वाह वाही लूटी और दर्शको का समां बांधे रखा। क्षेत्र के युवा एवं उदीयमान कलाकारों ने श्रोताओं को देर रात तक गीतों के साथ झुमने पर मजबूर कर दिया।

कालू राम दरजी ने मो. रफी की जीवनी के बारे में बताया। दी। संस्थान के सदस्य जसवंतगढ़ निवासी रामप्रसाद करवा की कल अकास्कमिक देहांत होने पर सभी ने मौन रखा। श्रदांजलि पर यंग्स क्लब के गिरधर भोजक, मरुदेश अध्यक्ष डॉ घनश्यामनाथ कच्छावा, किशोर सैन एवं मारवाड़ी युवा मंच की डॉ शर्मीला सोनी, प्रकाश सोनी, सत्यनारायण करवा, नवीन काडेल, हीरा लाल सैनी, ललित शर्मा, रफीक राजस्थानी, गिरधारी काबरा, धूम धडाका की टीम एवं आदित्य कोठारी कलकत्ता निवासी मीना थदानी, अरविंद विश्वेन्द्रा मौजूद थे। इसके अलावा शहर की कई गणमान्य संस्थाओं ने भी श्रद्धांजलि मंच संचालन सचिव मुकेश रावतानी व आभार ज्ञापन अध्यक्ष शंकर महेश्वरी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here