सुजानगढ़ में हुई 78 एम.एम. बरसात, भौजलाई रोड़ पर पानी भराव के कारण गिरी नूर बाग कब्रिस्तान की दीवार, निचली बस्तियों में भरा पानी, सभापति व आयुक्त ने किया पानी भराव क्षेत्रों का दौरा

शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं शहर में अनेक स्थानों पर पानी भराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 78 एमएम बरसात हुई। भोजलाई रोड़ पर पानी का भराव होने के कारण सालासर रोड़ स्थित नूर बाग कब्रिस्तान की करीब एक सौ फीट दीवार ढ़ह गई।

कब्रिस्तान के सदर मुमताज खान नसवाण ने बताया कि शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों का मलबा चापटिया तलाई डाला जा रहा है। जिसके कारण तलाई की भराव क्षमता कम होने के कारण भौजलाई रोड़ पर दो से तीन फीट तक बरसात का पानी भर जाता है। पानी भराव के कारण शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह आई बरसात से भौजलाई रोड़ की तरफ की करीब सौ फीट की दीवार गिर गई। दीवार गिरने के कारण सड़क पर भरा बरसात का पानी कब्रिस्तान में भर गया। जिसके कारण कब्रिस्तान की अधिकत्तर कब्रें क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी व आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने कब्रिस्तान का जायजा लिया तथा तत्काल ही दीवार के स्थान पर रेत के कट्टे लगवाये। दो दिनों से जारी बरसात के दौर में शहर की रैगर बस्ती, वाल्मिकी बस्ती, दुलियां बास, नलिया बास, गांधी चौक सहित अनेक मौहल्लों एवं बाजारों में पानी भर गया।

पानी भराव के कारण रैगर बस्ती में लोगों को शनिवार सुबह करीब तीन बजे ही उठ कर घरों से पानी निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं पानी भराव के कारण गांधी चौक में अनेक व्यापारियों ने अपनी दुकानें ही नहीं खोली। वहीं दुलियां बास में मौजीदास जी के धूणे के पीछे स्थित आधा दर्जन घरों के चारों तरफ पानी भरने के कारण लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया। पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी ने बताया कि पानी भराव होने के कारण इन घरों में रह रहे परिवारों को यहां से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा है। पानी भराव की समस्या सामने आने के बाद पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी ने मौके पर पंहूच कर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने मौके पर पंहूच कर स्थिति का जायजा लिया तथा पानी निकासी के माकूल प्रबन्ध करने का आश्वासन दिया।

पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी ने बताया कि दो घरों में रहने वाले परिवारों को समाज कल्याण छात्रावास के पास स्थित मदरसे में तथा इशाक कुरैशी, आरिफ, सलीम, आरीफ, रफीक, मो. अली को मौहल्ले के ही एक मकान में शिफ्ट किया है। वहीं लगातार हो रही बरसात के बाद शनिवार सुबह नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने शहर के नीचले व पानी भराव के स्थानों का दौरा किया तथा पानी निकासी के लिए लगाये गये पम्पों की स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यकतानुसार कहीं एक तो कहीं दो या अधिक पम्प सेट लगा कर पानी निकासी के इंतजाम किये गये। नगरपरिषद द्वारा किये गये इंतजामों के बावजूद रूक-रूक कर हो रही बरसात के कारण गांधी चौक में शनिवार देर शाम तक पानी भरा रहा है। जिसके कारण व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया। बरसात होने एवं बाजार में पानी के भराव के कारण व्यापारी ग्राहकों को तरसते रहे। वहीं श्रावणी तीज व शनिवार होने के कारण घरों में गुलगुले-पकौडिय़ों को लोगों ने जम कर स्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here