सुजानगढ़ के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, आगामी वर्षों में सुजानगढ़ में अनेक नये कार्यालय खुलेंगे। जिनका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उक्त उद्गार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने माण्डेता में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। एक करोड़ सत्तर लाख रूपये की लागत से निर्मित नये पुलिस थाना भवन के लोकार्पण समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए काबिना मंत्री ने कहा कि तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष सोहनलाल सौगानी द्वारा देखा गया सपना आज साकार हुआ है। सौगान ने पुलिस थाने व तहसील कार्यालय को शहर से बाहर बनाने का सपना देखा था।
जो आज पुलिस थाने के नये भवन के रूप में साकार हुआ है। मेघवाल ने कहा कि पुलिस थाने के भवन के लिए तीन बार राशि आवंटित हो चूकी है, एक बार जमीन नहीं मिली तो दूसरी बार सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वापस लौटा दी। तीसरी बार इस राशि का मैने आवंटन करवाने के बाद प्रशासन से यह जमीन ली और आज इस पर यह भव्य इमारत तैयार है। कैबिनेट मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक से सुजानगढ़ में सदर एवं कोतवाली थाने के लिए प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा। उन्होने कहा कि जैसे जैसे शहर की आबादी बढ़ी है, वैसे ही अपराध भी बढ़ें है, इसलिए शहर में दो पुलिस थाने समय की मांग है। यह पुलिस थाना रेल लाईन के दूसरी ओर होने के कारण प्राय: रेलवे फाटक बंद रहता है, जिसके कारण शहर के भीतर पुलिस कितनी भी जल्दी कर ले, फाटक बंद होने के कारण समय पर नहीं पंहूच पायेगी। मेघवाल ने पुराने बस स्टैण्ड पर स्थित समाज कल्याण विभाग की जमीन पर पुलिस चौकी स्थापित करने की बात कही। मेघवाल ने मनचलों से निपटने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को भामाशाह के सहयोग से तीन स्कूटी दिलाने का कहा।
उन्होने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए तथा आम आदमी के साथ पुलिस नरमी और प्रेम तथा सद्भाव के साथ पेश आये। काबिना मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में मॉब लिचिंग पर कानून बनाने के साथ नये कानून भी बनाये हैं। सुजानगढ़ को शांत और साम्प्रदायिक सौहार्द का शहर बताते हुए मेघवाल ने कहा कि शहर एएसपी, डीएसपी, डीटीओ कार्यालय, एसीजेएम व एडीजे कोर्ट उनके द्वारा ही खोले गये हैं तथा आगामी वर्षों में साईबर क्राईम की चौकी सहित अनेक विभागों के कार्यालय भी यहां खोले जायेंगे। जिनसे आम जन को लाभ मिलेगा। मेघवाल ने बीदासर में पौने दो करोड़ की लागत से पंचायत समिति के पास नये एसडीएम व तहसील कार्यालय बनाने तथा सुजानगढ़ में नये उपखण्ड कार्यालय के लिए 50 रूपये स्वीकृत होने की जानकारी अपने उद्बोधन में दी। मेघवाल ने कहा कि अगले एक महीने में गांव-गांव, घर-घर आपणी योजना का मीठा पानी पंहूचने लगेगा।
गांधी चौक में जर्जर पुलिस थाना व नगरपरिषद के स्थान पर टॉऊन हॉल, पार्किंग सहित अनेक निर्माण कार्य किये जायेंगे। काबिना मंत्री ने जिला कलेक्टर से अपना खेत अपना काम योजना में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने के लिए कहा। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अनेक भागों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ के हालात हैं, लेकिन वे नियंत्रण में है तथा बाढ़ से घिरे क्षेत्रों पर उनकी पूरी नजर है तथा वे पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। जहां पर बाढ़ के हालात हैं वहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही सेना को आम जन की हिफाजत में जुटी हुई है। मेघवाल ने बताया कि गोपालपुरा में एक परिवार के चार युवकों की हुई मौत सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये सरकार दे रही है। जिला कलेक्टर संदेश नायक व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में काबिना मंत्री नये थाना परिसर में निर्मित प्याऊ का भी उद्घाटन किया। पवन कुमार तोदी व सुनील कुमार जैसनसरिया की प्रेरणा से जसवंतगढ़ निवासी निरंजनकुमार बगडिय़ा ने अपने परिजन प्रेमसुख, परमेश्वरीदेवी बगडिय़ा की स्मृति में इस प्याऊ का निर्माण करवाया था। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुलिस थाना परिसर में लगाये गये बगीचे को गोद लिया, जिसमें काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, जिला कलेक्टर संदेश नायक व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पौद्यारोपण किया।
इस अवसर पर मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला सोनी, वीणा भोजक, स्नेहप्रभा मिश्रा, सुनीता रावतानी, योगेन्द्र भोजक, अरविन्द विश्वेन्द्रा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। प्रधान गणेश ढ़ाका, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी भी मंचासीन थे। एएसपी सीताराम माहिच, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, रतनगढ़ डीएसपी गिरधारलाल शर्मा सीआई मुश्ताक खान, छापर थानाप्रभारी राजीव गोयल, सालासर थानाधिकारी रमेश पन्नू, सब इंस्पेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार, हाजी शम्सूद्दीन ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी कानपुरी जी महाराज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, राधेश्याम अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा, देहात अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, एड. निरंजन सोनी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, सुरेन्द्रसिंह डूंगरास, बजरंग सैन, मुकुल मिश्रा, मुन्नालाल बिजारणियां, सिराज खान, युनूस खान हासमखानी, इकबाल खान, सहित शहर एवं देहात के अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।