पीहर पक्ष ने करवाया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज

रविवार देर शाम को अपने दो बच्चों के साथ कुण्ड में कूद कर जान देने वाली विवाहिता के पीहर पक्ष ने मृतका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश पुत्र केसरमल जाट निवासी भीमसर ने रिपोर्ट दी है कि मेरी बहन विमला की शादी 11 वर्ष पूर्व सुजानगढ़ निवासी गुलाबचंद पुत्र सुरजाराम जाट के साथ हुई थी। मेरा बहनोई आदतन शराबी है तथा शराब पीकर मेरी बहन को तंग व परेशान करता था। जिसके कारण मेरी बहन अपने दो बच्चों के साथ कुण्ड में कूद कर जान देने के लिए मजबूर हो गई। पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here