अध्यक्ष पद पर तीन जनों सहित कुल नौ जनों ने किया नामांकन

छात्र संघ चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नौ जनों ने नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.एस. झूरिया ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा पारीक, अनुज पारीक व नरेन्द्र गुर्जर, उपाध्यक्ष पद के लिए योगेश कीलका व रेणु खोखर, महासचिव पद के लिए रामदेवाराम मेघवाल व सावित्री मेघवाल तथा सह सचिव पद के लिए सुविधा नाहटा व श्रीराम प्रजापत ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं।

अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी एस.आर. बालान ने बताया कि बुधवार को नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है। 23 अगस्त शुक्रवार को वैद्य नामांकनों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी। सूची प्रकाशन के बाद नाम वापसी होगी और उसके बाद अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जायेगा। बालान ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए 27 अगस्त को मतदान होगा तथा 28 अगस्त को मतगणना होगी। नामांकन के दौरान पुलिस जाप्ता तैनात था। पर्चा भरने आये निर्दलीय प्रत्याशी अनुज पारीक के समर्थन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़, विकास सारण, राजेन्द्र मेघवाल, सौरभ पीपलवा, मुकुल मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here