सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। छात्र संघ चुनाव में हिया मणोत अध्यक्ष, रेणुका बटेसर उपाध्यक्ष, निशा जांगीड़ महासचिव, कृष्णा सोनी सहसचिव, दीपाली प्रजापत कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई। प्राचार्या डॉ. साधनासिंह ने छात्र संघ पदाधिकारियों को पद व गरिमा की शपथ दिलाई।