सात महीने से सऊदी की जेल में बंद है सुजानगढ़ का राजकुमार

अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रोजी-रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया सुजानगढ़ का राजकुमार खटीक पिछले सात महीने से वहां की जेल में बिना किसी अपराध के बंद है। राजकुमार की याद में उसके पिता बनवारीलाल और मां शांतिदेवी को रो रो कर बुरा हाल है। राजकुमार के पिता बनवारीलाल ने बताया कि उनका बेटा पिछले साल अगस्त में कमाने के लिए सऊदी अरब के दमाम शहर गया था। 23 जनवरी 19 को जब वह अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने कमरे पर जाने के लिए कम्पनी की गाड़ी का इंतजार कर रहा था, तभी वहां की पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद से आज दिन तक उन्हे उसके बार में वहां रह रहे दूसरे लोगों से ही खबर मिलती है। बनवारीलाल ने कहा कि उनका पुत्र बिना किसी अपराध के वहां की जेल में बंद है। जिसके चलते उनके परिवार संकट में है। वही कमाने वाला था और वही वहां की जेल में बंद है, जिसके कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

बनवारीलाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने पुत्र की सकुशल वापसी करवाने की मांग की है। राजकुमार की पत्नी इन्द्रा ने भी उपखण्ड अधिकारी को करीब एक महीने पहले प्रार्थना पत्र सौंप कर अपने पति की सकुशल घर वापसी की मांग की थी। दमाम की जेल में बंद राजकुमार के तीन पुत्र विकास उम्र 20 वर्ष, आकाश उम्र 16 वर्ष तथा सुमित उम्र 11 वर्ष है, जो अभी पढ़ रहे हैं। बनवारीलाल ने बताया कि वहां की सरकार ने उन्हे अभी तक उनके पुत्र की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी है और ना ही उसका कोई अपराध बताया है। मां शांतिदेवी ने कहा कि घर के बड़े बेटे के दूर विदेश की जेल में बंद होने से पूरे परिवार का खाना-पीना छूट सा गया है। मां और पिता बीमार हो गये हैं और यहां पर कम कमाई होने के कारण रोजमर्रा का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here