आरक्षित ई टिकटों में कालाबाजारी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

रेलवे की आरक्षित ई टिकटों की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए रेलवे पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल आरक्षित ई टिकटों की अवैद्य दलाली की शिकायतें मिलने पर रेलवे ने आरपीएफ जोधपुर के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त एस.के. राठौड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक राजूसिंह, हैड कांस्टेबल श्रीराम, प्रदीप और फिरोज शामिल है। टीम की सर्तकता व तेज मुखबरी होने पर टीम को जसवन्तगढ़ बस स्टैण्ड पर उम्दा ट्रैवल्स के नाम से ई मित्र है और उम्दा ट्रैवल्स का संचालक ई मित्र की आड़ में रेल आरक्षित टिकटों का अवैद्य कारोबार करता है। सूचना की पुष्टी होने के बाद रेलवे पुलिस ने उम्दा ट्रैवल्स पर दबिश दी तो उम्दा ट्रैवल्स का संचालक अमजद खान पुत्र मजीद खान निवासी जसवन्तगढ़ पूरी तरह से टिकट की दलाली में लिप्त पाया गया। रेलवे पुलिस की टीम ने टिकट दलाली के काम में ली गई सामग्री मोबाइल, सीपीयु आदि जब्त कर संचालक को गिरफ्तार किया। आरोपी अमजद खान को रेलवे पुलिस ने रविवार को जोधपुर कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपी को 15 दिन के लिए केन्द्रीय कारागार में भेजने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here