रक्षा बंधन के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं एवं बहिनों ने मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित निराश्रित शिशु विकास यतन पंहूच कर वहां रह कर पढ़ाई कर रहे निराश्रित भाईयों को राखी बांधी। शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विक्रमसिंह चोबदार के नेतृत्व में मधु चोबदार, योगिता चोबदार, सरोजदेवी चोबदार, बबीतादेवी, सरोज देवी ने निराश्रित बच्चों को राखी बांधी। इस अवसर पर संस्थान के बाबूलाल कारोडिय़ा, भगवतीप्रसाद तंवर, आदूराम टाक, एड. सुनील पंवार, सुभाष जाटोलिया, लालचन्द सुराणा, कपिल माटा, जुगलकिशोर सैनी, गजानन्द जांगीड़, मंगलाराम गुर्जर उपस्थित थे। इसी प्रकार संजीवनी सेवा संस्थान द्वारा अध्यक्ष कमला डोसी के नेतृत्व में प्रमिला जैन, रानी जैन, मीना पारीक, सन्तोष माटोलिया, अनुपमा माहिच, सुनीता रावतानी ने बच्चों को राखी बांधी। संस्थान समन्वयक माणकचन्द सराफ ने आभार व्यक्त किया।