निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा की पहाडिय़ों से निकलने वाली बरसाती नदी के कारण हुए नुकसान का तहसीलदार अमरसिंह व पटवारी दिलीपसिंह ने सरपंच सविता राठी के साथ शनिवार को जायजा लिया। ग्रामीण दिलीप रायका ने बताया कि बरसाती नदी के रास्ते में अतिक्रमणों के कारण गांव में पानी से खूब नुकसान हुआ है। इस पर तहसीलदार ने पटवारी को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिये। सरपंच राठी ने बताया कि नदी के रास्त में आने वाली सड़क को दो फुट ऊपर बना दिया गया है।
जिसके कारण तबाही ज्यादा हुई है। ईसरसिंह रावणा राजपूत, कान्हा मेघवाल, गोपाल गुर्जर ने नदी के पुराने व कटानी रास्ते को कायम करने की मांग की। सवाईसिंह रायका, कमल गुर्जर, मोहनदान चारण, भागीरथ मेघवाल, मोहन प्रजापत आदि के हुए नुकसान के मुआवजे के लिए तहसीलदार ने आश्वासन दिया। ग्रामिणों ने आशंका व्यक्त की कि तुरन्त कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी दिनों में बरसात होने के कारण नदी के नये रास्ते से बस्ती डूब सकती है। जिस पर तहसीलदार ने तुरन्त कार्यवाही का भरोसा दिया।