
पिछले कुछ दिनों से जारी उमस के बाद शुक्रवार देर शाम हुई बरसात से आमजन ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार शाम करीब एक घंटे तक हुई बरसात से सभी के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं बरसात के बाद नलिया बास, प्रेम टैण्ट हाऊस के पीछे, बागड़ा बास, वाल्मिकी बस्ती, गांधी चौक सहित शहर के नीचले ईलाकों में पानी भर गया। मुख्य बाजार एवं गलियों की सड़कें बरसाती नदियों में तब्दील हो गई। बरसात आने के बाद शहर के बाजार जल्दी ही बंद हो गये। बरसात के कारण वाहन चालकों एवं राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।