शुक्रवार रात्रि को जोधपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन अचानक फैल हो गया। ट्रैन में जोधपुर से सवार हुए यात्री भारत शर्मा ने बताया कि अचानक ट्रैन के सुजानगढ़ पहुंचने से पहले रात्रि 11 बजे से पहले जसवंतगढ़ से निकलने के बाद रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर अचानक इंजन खराब हो गया। सूत्रों के अनुसार ट्रैन के इंजन से अचानक धुंआ निकलते देख ड्राइवर ने सावधानी पूर्वक ट्रैन को यथास्थान रोक लिया। इंजन फैल होने की सूचना पर ट्रेन के चालक ने रेलवे स्टेशन मास्टर व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद अधिकारियो ने दूसरा इंजन मंगवाया। महिला यात्री ममता ने बताया कि लगभग रात्रि 2 बजे दूसरा इंजन आने के बाद ट्रैन को रवाना किया गया।
ट्रैन में केंटीन नही होने से यात्री हुए परेशान
सुजानगढ़ शहर से 3 किलोमीटर पहले इंजन फैल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैन में सवार महिला यात्री ममता ने बताया कि 621 किलोमीटर की लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेन में कैं टीन नही होने के कारण यात्रियों को घण्टो तक पीने का पानी, चाय व खाने को कुछ नही मिला, जिससे यात्री परेशान दिखे। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से ट्रेन में केंटीन व्यवस्था शुरू करने की मांग की।