निजी कम्पनी की लापरवाही पड़ रही है भारी

निजी मोबाईल कम्पनियों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। वार्ड नं. 21 में एक निजी मोबाईल सेवा प्रदाता कम्पनी के कर्मचारियों ने पूर्व पार्षद दिवंगत बिरदीचंद बागरेचा के मकान के मुख्य दरवाजे के सामने लाईन अपनी लाईन ठीक करने के लिए छोटा सा गढ्ढा खोदा था, लेकिन काम पूरा होने के बाद गढ्ढे को सही नहीं किया गया, जिसके कारण पास की नाली से आ रहे गंदे पानी ने गढ्ढे की ओर रूख कर लिया और देखते ही देखते वह छोटा सा गढ्ढा बड़े गढ्ढे में बदल गया। कांग्रेस नेता विद्याप्रकाश बागरेचा ने बताया कि उन्होने इस बारे में नगरपरिषद को कईं बार अवगत करवाया, लेकिन उन्होने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। गढ्ढे के सही नहीं होने के कारण नाली का पानी उसके अन्दर से हमारे पुश्तैनी मकान की नींव में जा रहा है, जिससे मकान को नुकसान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here