नगरपरिषद द्वारा मंगलवार को पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया। सफाई निरीक्षक कुलजीतसिंह के नेतृत्व में चले अभियान में नथमल, अनिल कुमार व मुन्नालाल जमादार ने 15 किलो पॉलिथीन जब्त की तथा साढ़े पन्द्रह सौ रूपये के चालान काटे। अभियान गणेश मन्दिर, सब्जी मण्डी, गांधी चौक में चलाया गया। अभियान की जानकारी मिलते ही व्यापारी अपने पास रखी पॉलिथीन की थैलियों को इधर-उधर करने में जुट गये। वहीं हाथ ठेले वाले अभियान दल को देख कर अपनी जगह से आगे खिसकने शुरू हो गये।