क्षेत्र के गांव नब्बासर के लोगों ने गांव की आदर्श गौशाला समिति के तत्वाधान में 101 पेड़-पौद्ये लगाये। युवा नेता विकास सारण ने बताया कि गांव के अमृतलाल सारण, विकास पारीक, नन्दू स्वामी, हनुमान मेघवाल, शंकर नायक, कालूराम डूडी, चंदाराम मेघवाल, नरपत माचरा सहित गांव के अनेक युवाओं ने वृक्षारोपण में सहयोग किया।