कलात्मक होने के साथ ही जिम्मेदारी का कार्य है फोटोग्राफी – सविता राठी

दाग्यूरे फोटोग्राफर्स समिति द्वारा माहेश्वरी सेवा सदन में विश्व फोटोग्राफी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। गोपालपुरा सरपंच सविता राठी के मुख्य आतिथ्य एवं समिति अध्यक्ष विपिन सैन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सुजानगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार, यातायात प्रभारी एएसआई जयसिंह, जयपुर के नरेन्द्र कुमावत, श्रीडूंगरगढ़ के राकेश थेपड़ा विशिष्ट अतिथि थे। संरक्षक भंवरलाल सैन ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था का परिचय दिया। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी ने उपस्थित छायाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कलात्मक होने के साथ ही फोटोग्राफी एक जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। जीवन में संस्कारों के संचालन को धर्म बताते हुए राठी ने कहा कि वर्तमान के सेल्फी युग में लोगों में संवेदनाऐं कम होती जा रही है। अपनी बात के संदर्भ में राठी ने सूरत के कोचिंग संस्थान में लगी आग के बाद बिल्डिंग से जान बचाने के लिए कूद रहे छात्र-छात्राओं को बचाने के स्थान पर मोबाइल से फोटो या विडियो बनाने तथा गत दिनों गोपालपुरा में खान में भरे पानी में डूबने से ही चार युवकों की मौत के बाद देर रात को भी लोगों द्वारा शव निकालने पर विडियो बनाने और फोटो लेकर उसे वायरल करने पर जोर देने के प्रसंगों को याद करते हुए वे बेहद भावुक हो गई। सब इंस्पेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार ने प्राचीन कलाओं को सहेजने में अहम बताते हुए फोटोग्राफी को कानून की मददगार बताया।

यातायात प्रभारी जयसिंह ने यातायात नियमों की जानकारी दी। समारोह में अतिथियों एवं समिति के संरक्षकों द्वारा वरिष्ठ छायाकार गिरधर भोजक, रतनलाल तोषनीवाल, गोपाल गुर्जर का शॉल, श्रीफल, साफा, माला पहना कर एवं अभिनन्दन पत्र सौंप कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को जयपुर के चन्द्रप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चांडक, बुद्धिप्रकाश सोनी, मनोज राठौड़ ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मांगीलाल सोनी, भंवरलाल स्वामी, महबूब अली शेख, विमल सैन, गोविन्द टेलर, अनिल शर्मा, लीलाधर शर्मा, भानुप्रताप पारीक, जवल राणा, सागर स्वामी, विनोद शर्मा, गोपी बागड़ी, तरूणसिंह, करणीसिंह, अरविन्द सोनी, मुनेन्द्र जोशी, गणेश, कृष्णकान्त स्वामी, हरि भोजक, हेमन्त सैन, शंकरलाल प्रजापत, दीपक भोजक, श्रीराम बिहानी, कैलाश प्रजापत सहित सुजानगढ़, लाडनूं, जसवन्तगढ़, छापर, पडि़हारा, कसुम्बी, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़, जयपुर आदि स्थानों से आये हुए अनेक फोटोग्राफर समारोह में उपस्थित थे। संचालन संगठन मंत्री नागेश कौशिक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here