मुस्लिम महासभा ने बीकानेर की शालू को न्याय दिलाने के लिए सोपा ज्ञापन-लाडनूँ

मुस्लिम महासभा लाडनूँ के युवाओ ने उपखण्ड अधिकारी मुकेश चोधरी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया बीकानेर जिले के शादुलगंज निवासी 24 बर्षीय युवती शालू कंवर पुत्री महेंद्र सिंह दिनाक 18 अगस्त को सुबह स्कूटी से घर से निकली थी उसके बाद से ही लापता हो गई थी दो दिन बाद लूणकरणसर नहर में उसका शव मिला जिसमे परिजनों की ओर से युवती से दुष्कर्म ओर हत्या कर शव को नहर में फेकने का आरोप लगाते हुए सुमेर सिंह, मोहिंन बिश्नोई, व बुर्जपाल ओर अन्य के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है ।

उक्त जघन्य अपराध की मुस्लिम महासभा लाडनूँ ने निंदा करते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई कर फाँसी की मांग की वही देश मे बार बार हो रही बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं पर मुस्लिम महासभा ने कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रावधान लागू कर ऐसे घिनोने अपराध करने वाले दोषियों को फाँसी देने का कानून बनाए जाने के लिए भारत सरकार से मांग की ज्ञापन देने वालो में बबलू हाथीखानी , मुस्लिम महासभा अध्यक्ष इरफान कायमखानी ,उपाध्यक्ष राजा कायमखानी , अरमान खान, मोनिस खान, इकराम खान रिंकू, असद गोराण, रिजवान हुसेनखानी,गनी पड़ियांन , तालिब खान , , अकरम मोयल , इरफान खान , साहरुख , सिकन्दर मालवण, पिंटू मलवान , तौकीर भाटी ,आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here